जेल से बाहर आया गुरमीत राम रहीम 40 दिन की पैरोल मिली। सुनारिया जेल से छह बजकर 55 मिनट पर निकले डेरा सच्चा सौदा प्रमुख और कड़ी सुरक्षा में बागपत जाते हैं। हरियाणा की सुनारिया जेल में साजा काट रे गुरमीत राम रहीम को शनिवार को 40 दिनों की पैरोल मिली। कड़ी सुरक्षा में वहा से वो सिद्धा बागपत के लिए गए उन्हे जेल से लेने के लिए हनीप्रीत प्रीतम हर्ष अरोड़ा ओर छत्रपाल अरोड़ा आए हुए थे डीसीपी यशपाल के नेतृत्व में रोहतक पुलिस राम रहीम को लेकर बागपत गए। गुरमीत राम रहीम को मिली 40 दिन की आदमपुर विधानसभा उपचुनाव से ठीक पहले यह कदम उठाया गया है. आदमपुर में उपचुनाव 3 नवंबर को होना है. आदमपुर में उपचुनाव 3 नवंबर को होना है. इससे पहले डेरा प्रमुख को जून में एक महीने के पैरोल पर रिहा किया गया था. गुरमीत राम रहीम सिरसा में डेरा मुख्यालय स्थित अपने आश्रम में दो महिला अनुयायियों से बलात्कार के आरोप में 20 साल की जेल की सजा काट रहा है। उन्हें अगस्त 2017 में पंचकुला में एक विशेष केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) अदालत ने दोषी ठहराया था। गुरमीत राम रहीम को भी पिछले साल चार अन्य लोगों के साथ 2002 मे...
Here you get knowledge about health , diet, latest news and many more.